नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): लोकसभा अध्यक्ष,ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम “माननीय संसद सदस्यों के लिए पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुतियां” का उद्घाटन किया। स्पीकर ओम बिरला ने इस कार्यक्रम को लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधि तथा पद्म पुरस्कारों से सम्मानित विशिष्टजन- दोनों ही समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों के उत्थान और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करते हैं। इसलिए, पद्म पुरस्कार विजेताओं द्वारा अपने अनुभव साझा करने से सांसदों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक कुशलता से करने में बहुत मदद मिलेगी ।
Also Read केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा
आजादी का अमृत महोत्सव का उल्लेख करते हुए, स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश में विकास, समृद्धि और शांति आई है और हाल के वर्षों में, देश में अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अन्य कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। श्री बिरला ने यह भी कहा कि आज जब अगले 25 वर्षों के लिए देश के विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है, ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में पद्म पुरस्कार विजेताओं के योगदान से देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी।
लोकतांत्रिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किए जाने पर जोर देते हुए, स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों के बीच नियमित संवाद होना चाहिए ताकि उनके ज्ञान को और समृद्ध किया जा सके और विधायिका कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक अधिक शक्तिशाली मंच बन सके।
इस अवसर पर स्पीकर ओम बिरला ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और “सर्वश्रेष्ठ पहल” नामक पुस्तिका का विमोचन किया। लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोक सभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड ) द्वारा किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

