मौसम विभाग की ओर से इस साल मानसून को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग की ओर से गुरूवार को कहा गया है कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा। जून से सिंतबर के बीच औसत बारिश 868.6 मानी जाएगी। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्तर भारत में सामान्य से बेहतर बारिश होगी लेकिन पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।
ला नीना के असर से दिल्ली में जुलाई में मॉनसून सबसे अच्छा रहेगा। इस दौरान, जोरदार बारिश भी हो सकती है। अगस्त में ला नीना न्यूट्रल कंडिशन में पहुंच जाएगा। स्काईमेट के मुताबिक, राजधानी में सामान्य तौर पर मॉनसून 26 से 27 जून तक पहुंचता है। इससे पहले राजधानी में प्री–मॉनसून की एक्टिविटी होंगी। मॉनसून जुलाई में अपने पूरे जोर पर रहेगा। राजधानी में जुलाई में मॉनसून सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है।
Read Also दिल्ली NCR में एक बार फिर CNG और PNG के दाम में बढ़ोतरी
हर साल IMD दो चरणों में मॉनसून की बारिश पर पूर्वानुमान जारी करता है। पहली भविष्यवाणी अप्रैल में होती है और दूसरी जून में। पहली स्टेज में मौसम विभाग की ओर से पूरे देश में मॉनसून सीजन (जून–सितंबर) के दौरान होने वाली बारिश का पूर्वानुमान पेश किया जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

