नई दिल्ली(देवेश कुमार,टोटल न्यूज़):राजधानी दिल्ली स्थित कुतुबमीनार परिसर में कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के ढांचे में लगी मूर्तियों को लेकर एक बार फिर से विवाद गहरा गया है। हिंदू संगठनों नाम बदलने की मांग को लेकर कुतुबमीनार के ठीक सामने प्रदर्शन किया।
दिल्ली में कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ करने को लेकर हिंदू संगठन बड़ी संख्या में कुतुब मीनार पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पहुंचे हिंदू संगठन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट का कहना है कि कुतुब मीनार विष्णु स्तंभ है। इस मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था। इस परिसर में लगी जैन व हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों का जीणोंद्धार करके सम्मान सहित स्थापित करना चाहिए।
Delhi: एडवोकेट मुरारी तिवारी बने दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन
वहीं, कुतुबमीनार का नाम विष्णु स्तंभ की माग को लेकर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने माग की यहा पर पूजा पाठ करने की अनुमति मिलनी चाहिए। कुतुबमीनार के बाहर विष्णु स्तंभ की मांग कर रहे यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया, इस दौरान कार्यकर्ता का कहना है की हमारी मांग जायज है यह कुतुबमीनार नहीं विष्णु स्तंभ है। संगठनों का कहना है कि मस्जिद में लगी उल्टी मूर्तियों से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंच रही है, इसलिए इन्हें वहां से हटाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि ये मांग केवल कुतुबमीनार तक ही सीमित नहीं है। अकबर रोड, हुमांयू रोड, ऐसे जो मुस्लिम नाम है चाहे वो किसी इमारत के हो या फिर सड़क के उन्हें बदलने के लिए मांग तेज हो रही है।
बहरहाल, कुतुब मीनार के बाहर बड़ी संख्या में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने मांग की है कि क़ुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ किया जाए और हिंदुओं को पूजा पाठ करने की अनुमति मिले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

