नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर में ब्लास्ट के बाद राज्यभर में पुलिस अलर्ट हो गई है। इस बीच सीएम भगवंत मान ने डीजीपी और अन्य पुलिस अफसरों को तलब किया। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की शांति भंग करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर में राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। अभी दो दिन पहले ही भारी मात्रा में ब्लास्ट सामग्री पकड़े जाने से भी सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था, लेकिन किसी को इस बात की भनक भी नही लगी कि इस बार हमला पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के दफ्तर पर होगा।
डीजीपी वीके भावरा ने इसे आतंकी हमला मानने से इन्कार किया है। डीजीपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। डीजीपी ने कहा कि विस्फोट के लिए टीएनटी का इस्तेमाल हुआ है। गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में आपको बता दिया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। इससे पहले, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सुबह ही इस मामले को लेकर डीजीपी वीके भावरा व अन्य उच्च अधिकारियों को तलब किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो लोग भी पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का किसान नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी, किसानों की समस्या पर हुई चर्चा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पाटी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे होने नहीं देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलकर हर हालत में शांति कायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि मोहाली में विस्फोट उन शक्तियों द्वारा कायरतापूर्ण कार्य है जो राज्य की मेहनत से अर्जित शांति को बाधित करना चाहते हैं।
CWC में बोलीं सोनिया गांधी- ‘ये कांग्रेस पार्टी का कर्ज चुकाने का समय’
पंजाब सरकार इसमें शामिल लोगों को नहीं बख्शेगी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, राजनीतिक विरोधियों ने मोहाली ब्लास्ट को लेकर आप पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसियों को शामिल करने की मांग की है। मोहाली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया। राजधानी चंडीगढ़ भी अलर्ट पर है।
इस हमले के बाद सेक्टर-77 एरिया सील कर दिया गया है। मोहाली के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई है। आइबी, एनआइए, रॉ और एसपीजी की विशेष टीमें जांच के लिए मोहाली पहुंच गई हैं। हेडक्वार्टर के पास बनी 4 इमारतों में रातभर चला सर्च अभियान चला। हमले में खुफिया विभाग के सीसीटीवी भी डैमेज हुए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

