कुरुक्षेत्र: आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता आज यानी सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी 29 मई को हरियाणा रैली प्रदेश की तस्वीर बदल देगी। उन्होंने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भूपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत चौटाला ने उसी दिन अपनी-अपनी रैलियां रखी हों लेकिन उन तीनों की रैलियों से तीन गुना भीड़ हमारी रैली में जुटेगी उन्होंने भाजपा पर बौखलाहट का आरोप लगाते हुए पोस्टर फाड़ने का आरोप जड़ा।
निकाय चुनाव में भाजपा पूरी तरह से परास्त होगी- सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि निकाय चुनाव सत्ता का सेमीफाइनल है, इनमें भाजपा पूरी तरह से परास्त होगी, और जनता के सामने उसकी असलियत आ जाएगी। उन्होंने रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कोई तो है जो सच बोलने का साहस रखता है। वही इस दौरान गुप्ता ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि, इन्हें हराने के लिए बाहरी व्यक्ति की जरूरत नहीं कांग्रेसी लीडर ही काफी है।
Read Also – हरियाणा में 19 जून को होंगे निकाय चुनाव, 22 को आएंगे नतीजे
आप नेता ने बीजेपी पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप
आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी ने आगे कहा कि, कांग्रेस देश में कहीं-कहीं जीतती है, लेकिन जहां जीतती है तो वहां बिक जाती है। वही आप नेता अशोक तंवर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा घबराई हुई है और षड्यंत्र रच रही है। आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है और बाकी पार्टियां खाली होती जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

