कांस 2022: कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के कलाकार हर दिन अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी लगातार अपने ग्लैमरस लुक्स से तड़का लगा रही हैं। ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी अभिनेत्रियां अपने स्टाइल से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रही है। वहीं इस लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है। वो नाम कोई और नहीं बल्कि सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का है। अब नरगिस कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आई हैं।

नरगिस फाखरी ने भी कांस में लगाया ग्लैमर का तड़का
फ्रांस में आयोजित 2022 का 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का लुक सामने आया है, जिसमें वह रेड कार्पेट पर बेबी पिंक कलर का शिमरी गाउन पहनकर वॉक करती नजर आई है। उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हल्टर नेक प्लंजिंग नेकलाइन वाले हैवी शिमरी गाउन में नरगिस का लुक देखते ही बन रहा है। इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं साथ ही उन्होंने गाउन से मैच करते हुए लाइट मेकअप रखा है जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है।

मिनिमल मेकअप में दिखा नरगिस का ग्लैम डॉल लुक
कान्स फिल्म फेस्टिवल से नरगिस फाखरी का सामने आया यह लुक हर किसी को काफी ज्यादा इंप्रेस कर रहा है। बता दें कि, मिनिमल मेकअप में नरगिस का लुक किसी ग्लैम डॉल से कम नहीं लग रहा है। एक्ट्रेस की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई। हालांकि एक्ट्रेस पिछले काफी समय से फिल्मों से गायब है कि, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। आए दिन नरगिस पोस्ट, वीडियो और फोटोज अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

मानसिक स्वास्थ्य के चलते बॉलीवुड से लिया ब्रेक
वहीं अगर बात करें नरगिस के वर्क फ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार फिल्म तोरबाज में देखा गया था। बता दें कि, नरगिस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से की थी। हालांकि कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनियां से दूरी बना ली थी, जिसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि, उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था, वह काफी समय से तनावग्रस्त महसूस कर रही थी इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

