गुरुग्राम, (करण जयसिंह): हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर 61 में गुर्जर भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान गुज्जर समन्वय समिति द्वारा उपमुख्यमंत्री को 211 मीटर की पगड़ी भेंट कर रिकॉर्ड बनाया। दरअसल इससे पहले कभी भी किसी नेता को 211 मीटर की पगड़ी भेंट नहीं की गई है। वही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुर्जर समाज की मांग है कि यहां एक लाइब्रेरी यह बनाई जाए।जिस मांग को मैने मान लिया है और यहां जल्द ही लाइब्रेरी बनाने का काम किया जाएगा।
वही इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने राज्यसभा चुनाव अभय चौटाला द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा कि जब से जननायक जनता पार्टी का गठन हुआ है तभी से ही अभय चौटाला निराधार आरोप लगाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हारे हैं जो दर्शाता है कि यह कांग्रेस के नेतृत्व की हार है। जबकि जननायक जनता पार्टी,भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय विधयकों ने यूनाइटेड तरीके से कार्तिकेय शर्मा को नामांकन भरवाया था जिसपर बड़े ही स्ट्रैटेजिक तरीके से हमने यह जीत हासिल की है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी घोषणा की कि जिस तरह से गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड को सिग्नल फ्री रोड बनाया गया है। उसी तरह से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को भी सिग्नल फ्री करने के लिए योजना बनाई जा रही है और जल्द ही इस रोड को भी सिग्नल फ्री किया जाएगा ताकि यहां पर रोज-रोज लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

