नई दिल्ली, (प्रदीप कुमार): कांग्रेस पार्टी ने आज जंतर मंतर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह प्रदर्शन कर विरोध जताया है। प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस आंदोलन में शामिल हुए। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ने सत्याग्रह करने का निर्णय इसलिए लिया है, क्योंकि अग्निपथ योजना ने देश के युवाओं को सड़कों पर उतार दिया है। पार्टी नेताओ ने कहा कि विपक्षी दल होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी इन युवाओं के साथ खड़ी हो।
इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि युवा देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। केंद्र सरकार जो योजना लेकर आयी है वह गलत है। युवाओं के हित को देखते हुए इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए। इस मौके पर प्रियंका ने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता को पढ़ते हुए सरकार पर हमला बोला।
अग्निपथ योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन के पीछे राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है। 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री मोदी हैं।
Read Also – अग्निवीर के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा
वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल पार्टी के नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को जिद्दी नहीं होना चाहिए नहीं तो कृषि कानून की तरह ही ‘अग्निपथ’ को वापस लेना होगा। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना के बहाने से सरकार दो साल से भर्तियां रोक रखी थीं। इस समय 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। सरकार युवाओं को भ्रमित कर उनका भविष्य खराब करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेगी।
कांग्रेस नेताओ के मुताबिक, सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए क्योंकि यह छात्रों के लिए ठीक नहीं है। देशभर में भी युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओ ने कहा कि सत्याग्रह सत्य से सबंधित है जब भी आप सत्य के लिए खड़े होंगे जब भी आप किसी का विरोध करेंगे सत्य के साथ नहीं है वह सत्याग्रह होगा। कांग्रेस के सत्याग्रह को लेकर जंतर मंतर पर भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही।
बहरहाल राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बीच ही अग्निपथ योजना पर युवाओं के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी भी अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के समर्थन में उतरते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
