Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। तैयारियों में 100 बिस्तरों वाला एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है, जहां चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
Read Also: 9 दिसंबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे PM मोदी… पुलिस अलर्ट, ड्रोन से की जा रही कार्यक्रम स्थन की निगरानी
अस्पताल के अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए नदी एम्बुलेंस, एक एयर एम्बुलेंस और सड़क एम्बुलेंस का बेड़ा स्टैंडबाई पर होगा। ये एम्बुलेंस सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए निकल पड़ेंगे। हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा।