हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अग्निवीरों को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम खट्टर ने कहा कि जो भी हरियाणा के युवा अग्निपथ योजना में 4 साल देश की सेवा करके रिटायर होंगे उन्हें हरियाणा सरकार नौकरी देगी।
सीएम खट्टर ने कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी। इन सभी को पुलिस में नौकरी दी जाएगी या फिर ग्रुप सी के किसी भी कैडर में अग्निपथ से रिटायर्ड युवा भर्ती हो सकते हैं। सीएम खट्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया और लिखा कि मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना‘ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।
मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 21, 2022
Read Also नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ करेगी ईडी
सीएम खट्टर ने ये घोषणा योग दिवस के मौके पर भिवानी में की है। यहां पर सीएम खट्टर ने योग दिवस पर करीब आधे घंटे तक योग भी किया और 337 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ भी किया। इन 337 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में से 19 भिवानी जिले में होंगे।
अग्निपथ योजना का हरियाणा सहित देशभर में विरोध हो रहा है। जगह जगह पर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और स्कीम को वापिस लेने की मांग कर रहे हैं वहीं विपक्ष भी इस योजना के विरोध में सरकार पर हमला बोल रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से की गई इस बड़ी घोषणा से हरियाणा के युवाओं को राहत जरूर मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
