Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी घमासान के बीच हर पल राज्य की राजनीति नया मोड़ ले रही है। वहीं इन सबको लेकर आज शनिवार को शिवसेना की तरफ से अहम बैठक बुलाई गई है। वहीं मीटिंग के कुछ समय पहले ही खबर आ रही है कि, शिवसेना के मंत्री और बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को और शर्मिंदा करने के लिए एक और मास्टर स्ट्रोक चला है।
एकनाथ शिंदे गुट ने पार्टी का रखा ये नाम
दरअसल, सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि, शिंदे समर्थकों ने शिवसेना से अलग हुए विधायकों के गुट का नया नाम तय किया है। हैरानी की बात तो यह कि, इन्होंने शिवसेना से अलग होकर भी सीएम उद्धव को शर्मिंदा करने के लिए अपने गुट का नाम ‘शिवसेना – बालासाहेब ठाकरे गुट’ नाम रखने का फैसला किया है।
Read Also – Amit Shah Interview: Gujarat दंगों पर अमित शाह का बयान- जिन लोगों ने PM पर लगाए आरोप, वे मांगें माफी
जल्द हो सकती है नाम की औपचारिक घोषणा
आपको बता दें कि, शिवसेना में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे अपने 40 बागी विधायकों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हुए हैं। वहीं खबर के मुताबिक जल्द ही शिंदे समर्थक के इस नाम को लेकर औपचारिक घोषणा भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच यह बात साफ हो चुकी है कि, शिवसेना अब दो हिस्सों में बंट चुकी है। पहला बालासाहेब गुट और दूसरा उद्धव गुट। ऐसे में एकनाथ शिंदे की तरफ से माना जा रहा है कि, ज्यादा से ज्यादा शिवसैनिक उनके गुट के साथ जुड़ सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
