यमुनानगर(राहुल सहजवानी): अगर आप बाजार में सामान खरीदने जा रहे हैं तो अब घर से थैला लेकर ही चलना होगा, क्योंकि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने बैन लगाने की तैयारी कर ली है। सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है लेकिन साथ ही साथ लोगों का कहना है कि इसका कोई स्थाई समाधान भी सरकार को निकालना चाहिए तो वहीं, लोगों का यह भी कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्रियों को ही बंद करना चाहिए। अगर मार्केट में यह सामान आएगा ही नहीं तो खुद ही इसको खत्म किया जा सकेगा।
यमुनानगर के रहने वाले फल विक्रेता जितेंद्र यादव ने कहा कि बाजार में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो प्लास्टिक में आ रही हैं और अभी ग्राहक को भी अपने साथ है थैला लाने की आदत नहीं है। एक अन्य ग्राहक ने कहा कि सरकार का यह फैसला बहुत अच्छा है क्योंकि कई साल पहले भी तो लोग अपने घर से थैला लाते थे और बाजार से सामान ले जाते थे क्योंकि आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए यह कदम बहुत अच्छा है। दुकानदार विवेक का कहना है कि पॉलिथीन को बैन करने की बात पहले भी कई बार सामने आई है लेकिन तब भी बाजार में प्लास्टिक बिक ही रहा है। हालांकि, सरकार का यह फैसला अच्छा है और सिंगल यूज़ प्लास्टिक बंद होना चाहिए।
दुकानदार भाटिया का कहना है कि दुकानदारों को कई बार बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि कई बार ऐसा भारी सामान होता है जो कपड़े के बैग में नहीं जा सकता है और ग्राहक को एक से ज्यादा कपड़े के थैले देने पड़ते हैं, जिसका ग्राहक पैसे भी नहीं देता है। उन्होंने कहा कि जो ग्राहक जबरदस्ती पॉलिथीन मांगते हैं उन पर भी जुर्माना होना चाहिए, इसमें ग्राहक को भी खुद जागरूक होने की जरूरत है।
Also Read SP दीपक गहलोत ने साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन कर किया शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुविधाएं
एक अन्य दुकानदार का कहना है कि बहुत ऐसी चीजें हैं जिन की पैकिंग फैक्ट्रियों से ही ऐसे मिल रही है। इसलिए सरकार को ऐसा समाधान निकालना चाहिए जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी ना हो। दूसरी ओर, फैक्ट्री संचालक व होलसेलर ने बताया कि अगर सिंगल यूज प्लास्टिक एकदम से बंद कर दिया जाता है तो उससे छोटी-छोटी दुकानें करने वाले दुकानदारों को काफी नुकसान होगा। दुकानदार की मानें तो अभी शादियों का सीजन भी नहीं है कि इतने ज्यादा स्टॉक को एकदम से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना और अब सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने से व्यापार और छोटे दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इसका कोई सब्सीट्यूट निकालें ताकि व्यापार पर ज्यादा असर ना पढ़ सके।
Also Read चंडीगढ़ में हुई हरियाणा की कैबिनेट बैठक, सरकार ने लिये मनोहर फैसले
तो वहीं, इस मामले में यमुनानगर नगर निगम मेयर मदन चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से 6 महीने पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक जनजीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने कहा कि वे लोगों से भी अपील करना चाहते हैं कि वह इस फैसले का स्वागत करें और साथ ही साथ इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 1 तारीख से निगम इस के लिए छापेमारी भी करेगा और नियम के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से लोग कैंसर, टीबी जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने का जो फैसला केंद्र सरकार ने लिया है वह बेहद ही अच्छा निर्णय है। लेकिन जब तक सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद नहीं किया जाएगा तब तक इस पर रोक लगाना काफी मुश्किल साबित होगा। फिलहाल प्रशासन बनाने व बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
