CUET Exam: देश में बीते 2 सालों में एजुकेशन सेक्टर में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। पहले कोरोना की वजह से एजुकेशन सिस्टम में बदलाव करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दिया गया। उसके बाद जब कोरोना के मामलों में कमी आना शुरू हुई, तो नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई। जिसके तहत इस साल यानी 2022 में जिन छात्रों को कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए दाखिला लेना हैं उन्हें सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam) देनी होगी और यूनिवर्सिटी में सीयूईटी परीक्षा के स्कोर के जरिए ही दाखिला मिलेगा।
दो फेज में होंगे CUET Exam
आपको बता दें कि, देशभर में शुक्रवार 15 जुलाई 2022 से CUET की परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब यूजी कोर्स (UG) में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी परीक्षा देना होगा जिसके बाद ही छात्रों का एडमिशन होगा। यूनिवर्सिटी में सीयूईटी परीक्षा के स्कोर के जरिए ही दाखिला मिलेगा। यह परीक्षा (CUET Exam) दो फेज में आयोजित की जा रही है। पहले फेज की परीक्षा 15, 16, 19 और 20 जुलाई को होगी और दूसरे फेज में 4 से 20 अगस्त 2022 के बीच परीक्षा होगी। जानकारी के मुताबिक, सीयूईटी परीक्षा में लगभग 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
Read Also: Sri Lanka Politics: राजपक्षे का इस्तीफा हुआ मंजूर, एक हफ्ते में होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव
CUET Exam के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया आवेदन
कॉलेजों में एडमिशन को लेकर छात्रों का उत्साह इसी बात से देखा जा सकता है कि देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET) 2022 ने पहले साल ही रिकार्ड बनाते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है। वहीं पहली सबसे बड़ी नीट यूजी है। जिसमें 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट के लिए फॉर्म भरा था। यह संख्या किसी भी एग्जाम के इतिहास में सबसे ज्यादा है, सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
CUET Exam को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल
बता दें कि, सीयूईटी यूजी परीक्षा पहली बार हो रही है, जिस वजह से स्टूडेंट्स के मन में इसके पैटर्न को लेकर कई सवाल हैं। बता दे सीयूईटी परीक्षा कल से शुरू हो रही है। यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी (CBT) यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी। CUET यूजी परीक्षा में मल्टिपल टाइप सवाल पूछे जाएंगे। सीयूईटी परीक्षा के तीन खंडों में सेक्शन 1 में लैंग्वेज टेस्ट, सेक्शन 2 में कोर टॉपिक नॉलेज और सेक्शन 3 में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, वही तीनो सेक्शन के लिए अलग-अलग समय भी निर्धारित किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
