(राहुल सहजवानी): यमुना नगर में तैनात दुर्गा गार्डन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक शख़्स को 3 व्यक्ति बड़ी बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है। बता दें सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की वजह से पुलिस की पैनी नजर मामले पर लगातार बनी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना के आरोपियों को 2 दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
यमुना नगर में बीती 11 तारीख को तीन युवको ने एक शख़्स की बेहरमी से पिटाई कर दी। वीडियो के अंदर दिखाई दे रहे अपराधी काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे थे। घटना पर 3 युवक अचानक से आकर 1 व्यक्ति को डंडों और लोहे की बाल्टी से काफी देर तक उसकी पिटाई करते है। हालांकि घटनास्थल पर और भी लोग मौजूद थे जिनके कई बार रोकने पर भी आरोपी नहीं रुके और सक्श की पिटाई करने लगे। घटना का वीडियो आस-पास के मौजूद लोगों ने ही बनाया है।
पुलिस ने पीडित्त युवक मिथुन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ के मुताबिक ये पता चला है की स्मैक न बेचने और पैसों के लेन देन का मामला है। जिसकी वजह से आरोपियों ने मिथुन की पिटाई की। साथ ही घटना के दौरान पीड़ित मिथुन से लगभग सात हज़ार रुपए भी छीन लिए गए।
Read also:दिल्ली SI महिला पुलिसकर्मी ने कायम की बहादुरी की मिशाल, उड़ाए बदमाशों के होश
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा और पुलिस रिमांड पर लेगी। ताकि लूटे हुए पैसों की बरामदगी हो सके और मारपीट के अस्ल कारणों का पता चल सके। फिल्हाल ऐसी गुडागर्दी की पहले भी कई बार यमुनानगर से तस्वीरे निकल कर सामने आई है कि लोग दहशत बनाने के लिए पीटाई तो करते ही है और बाद में उस पीटाई के वीडियों को वायरल भी कर देते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
