आम आदमी पार्टी की शराब नीति पर बीजेपी ने शनिवार को भी प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश की। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली। अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है। AAP News,
Read Also अगले 2 से 3 दिन में CBI मुझे गिरफ़्तार कर लेगी -मनीष सिसोदिया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया जी ने तो अब अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है। अब इनका अगला आ गया है M O N E Y SHH।
गौरतलब है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति पर पिछले कुछ समय से बवाल जारी है। इसी के कारण दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ही अपनी नई आबकारी नीति को वापिस लिया था और बीते शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कई अधिकारियों के आवास, ऑफिस पर सीबीआई ने रेड की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
