(प्रदीप कुमार): भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी ने आज केरल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव के अलावा अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया। कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा ये सवाल आज भी राहुल गांधी के सामने केरल में आया लेकिन राहुल गांधी ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा लेकिन इतना संकेत जरूर दे दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इच्छुक नहीं हैं।
केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कांफ्रेस में राहुल गांधी ने कहा कि मेरी सलाह है कि जो कोई भी कांग्रेस का अध्यक्ष बने उसे यह याद रखना चाहिए कि वह एक विचारधारा, एक विश्वास प्रणाली और भारत की दृष्टि का प्रतिनिधित्व करेगा। यह एक ऐसा स्थान जो भारत के एक विशेष दृष्टिकोण को परिभाषित करती है। कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ एक संगठनात्मक पद नहीं है बल्कि यह एक वैचारिक पद है।
कांग्रेस में एक व्यक्ति, एक पद के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में ही इस संबंध में निर्णय लिया गया था। इस पर कांग्रेस की प्रतिबद्धता है और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के अध्यक्ष पद पर जो भी व्यक्ति आसीन होगा वह एक ही पद पर रहेगा। राहुल गांधी का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि ऐसी अटकलें हैं कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मौका मिल सकता है।”
Read also: हिजाब विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिन की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा
राहुल गांधी के आज के बयान से साफ है कि अगर अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा।जिसका मतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस किसी और को मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी।इस रेस में सचिन पायलट और सीपी जोशी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके अलावा राहुल गांधी ने देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए और ईडी की छापेमारी के सवाल के जवाब में कहा कि सांप्रदायिकता के सभी रूपों का मुकाबला किया जाना चाहिए, चाहे वे कहीं से भी आए हों। इसके प्रति जीरो टॉलरेंस होनी चाहिए। बहरहाल कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर एक व्यक्ति एक पद पर राहुल गांधी ने स्थिति साफ की है तो वही अन्य मुद्दों को लेकर भी बड़े बयान दिए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
