(नवीन मलोहत्रा): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े को लेकर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला कैथल द्वारा सोमवार शाम को सनातन मंदिर के प्रांगण में कृतित्व पर संगोठी का आयोजन किया गया , सांसद नायब सैनी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के हितों को लेकर अनेकों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जिनका देश की जनता को पूरा लाभ मिल रहा है।सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वाभिमान की चिंगारी पैदा की, जो आगे चलकर स्वतंत्रता व स्वराज की मशाल बनकर उभरी और 1947 में हमने आजादी प्राप्त की। स्वाभिमान और स्वतंत्रता के बाद अब देश स्वावलंबन के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। क्रांति और बलिदान की अमर गाथा को जीवंत करने तथा भारत की विविधता और अनूठी विशेषताओं को प्रदर्शित करने के लिए स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना के तहत जन-उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्म निर्भर हुआ है। सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याणार्थ कार्य किए जा रहे हैं, जिससे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। केंद्र व राज्य सरकार हमेशा बुलंद हौंसले के साथ बुलंद फैसले ले रही है। देश में धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक, नागरिकता अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण निर्णय काफी लंबे अरसे से अटके हुए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने इन सबको पूरा करके ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मामलों को सुलझाया है। इन फैसलों से देश वासियों की वर्षों से लंबित मांगे पूरी हुई है और देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा है।
Read also:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित बैठक में आगामी डेफएक्सपो 2022 की तैयारियों की समीक्षा की
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को योजनाओं के माध्यम से मजबूत करने का काम किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों तक 6-6 हजार रुपये पहुंचाकर किसानों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। आपके पास कोई भी गुण है, कला है या स्किल है, उसका लाभ उठाते हुए अपने देश के अंदर जरूरत के सामान का उत्पादन करना है। इस तरह से हम आत्मनिर्भर बन जाएंगे। इससे रोजगार पैदा होंगे इससे हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। इस तरह से हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकेंगे।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ,वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भूषण गर्ग सहित कई भाजपा नेताओ ने अपने विचार रखे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
