शिमला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल हिमाचल प्रदेश शिमला के छराबड़ा में शनिवार सुबह सेब से लदे ट्रक के पलट जाने से एक कार में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं और पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ़्तार कर लिया है। सेब से लदा ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया। ट्रक के नियंत्रण खोने से कार ट्रक के चपेट में आ गई। ट्रक पूरी तरह से कार के ऊपर पलट गया।
जिसके कारण कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार में चार लोग सवार थे जिनमे से तीन लोग अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं एक व्यक्ति घायल है। शिमला के पास छराबड़ा में सेब से लदे एक ट्रक के लुढक़कर एक कार पर गिर जाने से उसमें सवार चार में से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया है। यह दर्दनाक हादसा राजधानी के ढली थाना अंतर्गत छराबड़ा के पास हसन वैली में शनिवार सुबह का है।
Read also:पीएम नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस, जानिए किन शहरों में मिलेगा 5G नेटवर्क
ट्रक के नीचे कार दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। हालांकि ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार 3 लोगों की जान गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त कर ली गई है। वहीं ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
