नेशनल हाइवे पर टूरिस्ट बस हाईवे और ट्राले में हुई जबरजस्त भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

Karnal news, नेशनल हाइवे पर टूरिस्ट बस हाईवे और ट्राले में हुई जबरजस्त भिड़ंत.....

(विकास मेहल)। नेशनल हाइवे पर एक टूरिस्ट बस हाईवे पर खराब खड़े ट्राले में जा टकराई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि कंडक्टर बुरी तरह से बस में फंस गया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।                                                    Karnal news

शुक्रवार की सुबह एक टूरिस्ट बस कश्मीर से दिल्ली की तरफ जा रह थी। करनाल नमस्ते चौक फ्लाई ओवर पर खराब हालत में खड़े ट्राले से टूरिस्ट बस टकरा गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्राला बस के अंदर 6 फीट तक घुस गया। बस का ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कंडक्टर बस में बुरी तरह से फंस गया। टूरिस्ट बस में कोई एग्जिट गेट ना होने के कारण सवारियों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चूंकि बस में एक ही दरवाजा था और वह क्षतिग्रस्त हो चुका था। इसलिए सवारियों को बस कि खिड़की तोड़कर बाहर निकालना पड़ा।

नही लगाया था कोई साइन बोर्ड
बताया जा रहा है कि ट्राले का टायर फटा था और ट्राले का ड्राइवर हाइवे पर ऐसे ही ट्राले को छोड़कर मिस्त्री को लेने चला गया था। उसने कोई भी इंडीकेशन नही दिया था कि यहां पर ट्राला खराब खड़ा है ताकि दूसरे वाहनों को इसके बारे में जानकारी हो सके। ट्राला ड्राइवर की यही लापरवाही टूरिस्ट बस के यात्रियों पर भारी पड़ गई। बस में तीस के करीब सवारियां थी जिनमे से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Read also: राजधानी दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, Air Quality Index खराब स्तर पर

करनाल नमस्ते चौक फ्लाईओवर पर एन एच 44 पर खराब ट्राले या वाहन के कारण हादसे का यह कोई पहला मामला नही है। कुछ दिन पहले मधुबन के पास भी एक ट्रक ट्राले से टकरा गया था। जिसमे ड्राइवर की मौत हो गई थी। यात्रियों का कहना है कि हाइवे पर इस तरह से वाहन खराब होते है और फिर ड्राइवर लापरवाही बरतते है और हादसा हो जाता है।

हाइवे पर हादसे की सूचना के बाद मौके पर एबुलेंस पहुँच गई। करीब दर्जनभर घायलो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक बस चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Karnal news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *