(अवैस उस्मानी): दिल्ली नई आबकारी नीति में घोटाले का मामले में CBI ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज चार्जशीट दाखिल किया। CBI की चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं शामिल किया गया। CBI ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामले में जांच जारी रहेगी। CBI ने मामले में मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिनमें 2 पब्लिक सर्वेंट का भी नाम शामिल है। CBI ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में लगभग 10 हज़ार पेज की चार्जशीट दाखिल किया है।
दिल्ली नई आबकारी नीति में घोटाले का मामले में सीबीआई ने चार्जशीट में विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रु, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह का नाम शामिल किया है। CBI की चार्जशीट में 7 लोगो के नाम शामिल है, इनमें विजय नायर अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया बाकी 5 लोगो की गिरफ्तारी नहीं है उनकी गिरफ्तारी के बिना ही उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। रॉउज एवन्यू कोर्ट मामले में 30 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। 30 नंवम्बर को कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर सज्ञान लेने पर बहस होगी।
Read also: दिल्ली में बजट पूर्व बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रखे कई प्रस्ताव
बता दें CBI ने आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार पर अपनी एफआईआर में यह दावा किया है। बता दें कि सीबीआई ने 27 सितंबर को दिल्ली के शराब घोटाले या आबकारी नीति घोटाले से संबंधित एक जांच के दौरान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ, व्यवसायी विजय नायर को गिरफ्तार किया था।
इससे पहले अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली के शराब घोटाले में एक मामला दर्ज किया था और आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। आरोपियों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

