(कृष्णा बाली): अम्बाला मे जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शेड डालकर अतिक्रमण किए गये थे। आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई ऐसे अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पन्जा चला। लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए करवाई की गई। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों मे काफी रोष है। दुकानदारों ने प्रशासन पर नोटिस दिये बिना कार्रवाई की जब प्रशासन द्वारा दुकानदारों को नोटिस दिये जाने की बात कही जा रही है।
सेक्टर 9 में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। कुछ दुकानदारों ने सार्वजनिक रास्तों में बाधाए बनाई हुई थी और कुछ दुकानदारों ने शेड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिसपर प्रशासन द्वारा करवाई करते हुए उन अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया गया। इस दौरान प्रशासन का कहना है कि लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की सहायता से हटाया गया। उनका कहना है कि इसके अलावा सेक्टर 7 और 21 पर भी हमने लोगों द्वारा दी गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की है और वैसे भी हम बार-बार अतिक्रमण की कार्रवाई करते रहते है।
Read also: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खरखोदा में जमकर खट्टर सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही उन्होंने बताया की इसके लिए दुकानदारों को नोटिस भी भेजे गए थे और उन्हें मौखिक रूप से भी बताया गया था। वहीं दुकानदारों का कहना है कि यह कार्रवाई बिलकुल गलत है, जिसका वह विरोध करते है। उन्होंने कहा की सिर्फ बरसात को रोकने के लिए उन्होंने शेड लगवाए है जो की तोड़ दिए गए है उन्होंने बताया कि उन्हें कोई नोटिस नही मिला, सिर्फ बोला गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
