(सतनाम सिंह): सिरसा आम आदमी पार्टी से जीत कर आये 6 जिला पार्षदों ने आज एक बार फिर से प्रेस के माध्यम से दोहराया कि वो इनेलो को अपना समर्थन नहीं देंगे और यदि उन्हें कोई अपना समर्थन देता है तो वो चेयरमैनशिप के लिए अपनी दावेदारी जरूर ठोकेंगे। दरअसल सिरसा के जिला परिषद के 24 वार्डो में नतीजों के इनेलो के खाते में 10 पार्षद, आम आदमी पार्टी के 6 पार्षद जीत कर आये हैं।
वहीं बीजेपी समर्थित 2 कांग्रेस समर्थित 2 और जेजेपी समर्थित 1 उम्मीदवार व् बाकी निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आये हैं। ऐसे में जिला परिषद के चेयरमैन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालाँकि इनेलो नेता अभय चौटाला ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के जीते हुए पार्षद उनके सम्पर्क में हैं लेकिन एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने इनेलो के दावे को झूठा बताया।
आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से जिला परिषद के लिए जो 6 उम्मीदवार जीत कर आये हैं वो सभी आम लोग हैं उनका किसी भी तरह से कोई राजनैतिक आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि वो सभी एकजुट हैं और जो भी उनकी पार्टी की आलाकमान फैसला करेगी वो उस पर ही चलेंगे।
Read also: हरियाणा में नवनिर्वाचित पंच सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
इनेलो द्वारा आम आदमी पार्टी के पार्षदों से संपर्क में होने की बातों को एक बार फिर से अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका किसी से सम्पर्क नहीं बल्कि उनका सम्पर्क दिल्ली हाईकमान से है। उन्होंने कहा कि चूँकि उनके पास बहुमत नहीं है। लेकिन यदि कोई उन्हें अपना समर्थन देता है तो वो उसके लिए तैयार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

