(प्रदीप कुमार): भारतीय जनता पार्टी कल 17 दिसंबर, शनिवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ देश भर में जोरदार धरना-प्रदर्शन करेगी। ये विरोध प्रदर्शन देश के सभी प्रदेशों की राजधानी में होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला जलाएंगे और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे।
सत्ता में बने रहने के स्वार्थ के बीच पाकिस्तान की बदहाल होती आर्थिक स्थिति, पाकिस्तान की अराजकतापूर्ण स्थिति, पाकिस्तान की सेना में मनमुटाव, दुनिया के देशों से खराब होते पाकिस्तान के रिश्ते और आतंकवाद को पाल-परोस कर बड़ा करने की नीति से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसा कायरतापूर्ण, अहमकाना और गिरा हुआ बयान दिया है। हताश, निराश और दिवालिये पाकिस्तान के बचकाने विदेश मंत्री से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं?
एक ओर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की धाक जम रही है। दूसरी ओर हर मोर्चे पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ रही है। एक ओर भारत की विदेश नीति की सर्वत्र सराहना हो रही है, दूसरी और पाकिस्तान को छोटे से छोटा देश आँखे दिखा रहा है। रूस यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान के छात्र तो तिरंगे के सहारे सुरक्षित निकल पाए थे। ये तो सबने देखा है।
Read also: भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आज राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ जिस तरह के निंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। ऐसा बयान देकर बिलावल भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार दिया है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांच दिया है। बीजेपी ने अपने बयान में कहा है कि क्या बिलावल भुट्टो की इतनी हैसियत है कि वह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करे। विलावल भुट्टो की गिरी हुई इस हरकत ने विश्व पटल पर पाकिस्तान की कलंक गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
