(प्रियांशी श्रीवास्तव ) : लालच बुरी बला है… ये कहावत तो आपने बहुत सुनी और कही भी होगी लेकिन आज यहां कोई कहावत नहीं बल्कि हकीकत है। हरियाणा में एक बिल्ली ने ऐसा कारनामा किया कि सबके पसीने छूट गए। दरअसल कुछ ऐसा हुआ कि एक बिल्ली ने दूध के लालच में अपना मुंह लोटे में फसा लिया। दूध पूरा पीने के चक्कर में उसने मुंह को कुछ ज्यादा ही लोटे में घुसा दिया। बिल्ली ने दूध तो पी लिया, लेकिन उसका मुंह लोटे में फंस गया। घंटों तक बिल्ली यहां वहां उछल-कूद करती रही। बिल्ली काफी दार तक छटपटाती रही लोटे से अपना मुंह बाहर लाने के लिए लेकिन लोटा निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। इस पूरे कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला हरियाणा के टोहाना गुप्ता कॉलोनी का है। यहां एक घर में स्टील के लोटे में दूध रखा हुआ था। बिल्ली घर में पहुंची तो दूध देखकर ललचा गई और दूध पीने लगी। पूरा दूध सफाचट करने के चक्कर में उसने अपना मुंह लोटे में फंसा लिया। इसके बाद वह पूरे मोहल्ले में इधर उधर भागती रही। थक हार कर वह एक खाली प्लाट में जाकर बैठ गई।उपस्थित लोगों ने जब बिल्ली का सिर लोटे में फंसा हुआ देखा तो वन्यजीव रक्षक टीम को सूचित किया।
Read also:हैवानियत की सारे हदे पार कर पिता बना कातिल
वन्यजीव रक्षक टीम सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों अपने सहयोगी सुमित व विक्रम के साथ मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद बिल्ली को काबू कर उसका सिर सुरक्षित लोटे से बाहर निकाला और उसे खुले में छोड़ दिया। लोटे से सिर बाहर निकलने के बाद बिल्ली की जान में जान आई औऱ वो झट से वहां से रफूचक्कर हो गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

