(प्रणय शर्मा): दिल्ली में बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर हमला जारी है बीजेपी ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत पहले से ज्यादा खराब है। बीजेपी के प्रमुख प्रमुख हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार को शिक्षा के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती भी दी है। दिल्ली सरकार के शिक्षकों की फिनलैंड यात्रा को लेकर विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने विदेश से ट्रेनिंग करके आए दिल्ली सरकार के शिक्षकों से संवाद किया।
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस ट्रेनिंग की उपलब्धि के बारे में खूब जानकारी दी हालांकि विपक्ष में बैठी बीजेपी इसस सरोकार नहीं रखती है, दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख हरीश खुराना ने कहा की दिल्ली के सीएम केजरीवाल रोज एक ही झूठ बोलकर उसका भ्रम फैलाने का काम करते हैं, हरीश खुराना ने कहा की कि दिल्ली सरकार को जनता के सामने आंकड़े पेश करके अपने दावों की हकीकत को बयां करना चाहिए जो वह नहीं करते हैं।
Read also: कर्तव्य पथ पर देश-दुनिया को गीता के शाश्वत संदेश से रूबरू करवाएगी हरियाणा की झांकी
हरीश खुराना ने कहा की दिल्ली में ना तो कोई विशेष स्कूल हैं और ना ही कोई म्यूजिक स्कूल या वोकेशनल स्कूल हैं। उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार के 90 प्रतिशत उच्चत्तर माध्यमिक स्तर स्कूलों में विज्ञान एवं कॉमर्स का ना पढ़ाया जाना शिक्षा क्रांति की पोल खोलने के लिए काफी है। दिल्ली सरकार के शिक्षकों की किरण यात्रा को लेकर विवाद लगातार बरकरार, देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में एलजी की तरफ से इस मुद्दे को लेकर कोई बदलाव आसार दिखाई देते हैं या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

