देवेश कुमार – डीडीए की महरौली में डिमोलिशन ड्राइव का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है. डीडीए की कारवाई को लेकर आप के दो विधायक ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात कर डिमोलिशन ड्राइव पर आपत्ति जताई है.कहा की सरकार ने आदेश जारी कर दोबारा डीमार्केशन होने तक डिमोलिशन पर रोक लगाने के लिए कहा है तो अब भी डेमोलिशन क्यों किया जा रहा है?
आम आदमी पार्टी महरौली में डीडीए की डिमोलिशन कार्रवाई का पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है और डीडीए से इस कार्रवाई को तुरंत तत्काल प्रभाव से रोकने की बात कर रही है आम आदमी पार्टी को दो विधायक ने डीडीए की डिमोलिशन ड्राइव को लेकर एलजी से मुलाकात की है आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और नरेश यादव एलजी वीके सक्सेना से मिले. दोनों विधायको ने एलजी से तुरंत महरौली में डेमोलिशन रोकने की मांग की.
AAP विधायकों ने एलजी को 3 पेज का पत्र भी लिखा है साथ ही कहा है की दिल्ली सरकार ने डीडीए से डिमोलिशन कार्रवाई को तुरंत रोकने के लिए कहा है लेकिन कार्रवाई को रोका नहीं जा रहा है साथ ही दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिया. कैलाश गहलोत ने कहा कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक निवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है. डीडीए ने राजस्व विभाग के सीमांकन को गिराने का आधार बनाया था. बावजूद इसके कार्रवाई नहीं रुक रही है
Read Also – अनुराग सिंह ठाकुर ने चेंबूर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फ्री डिश के सवाल पर दिया बड़ा बयान
एलजी से इस मामले को लेकर मुलाकात करने वाले महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने कारवाई रोकने की मांग की है आप विधायक ने कहा है कि जिन घरों को तोड़ा जा रहा है 30 से 40 साल पुरानी है दिल्ली सरकार ने कार्रवाई को रोकने की बात कही है लेकिन डीडीए इसके बाद भी डिमोलिशन ड्राइव चला रहा है जो कि गलत है।
बहरहाल एलजी से मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी एलजी पर हमलावर है आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि एलजी ने दिल्ली को साफ करने की बात कही है. एलजी ने दिल्ली की सभी झुग्गी और कच्ची कॉलोनी तोड़ने की मंशा जाहिर की है. आम आदमी पार्टी और सरकार ऐसा नहीं होने देगी दिल्ली वालों के साथ आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से खड़ी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
