11 दिनों से फरार चल रहे वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल घिरता जा रहा है। जहां जहां वह छुपने की कोशिश कर रहा है वहां वहां पंजाब पुलिस के साथ साथ हरियाणा और दिल्ली की पुलिस भी उसका पीछा कर रही है। ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल में अकाल तख्त पर जाकर आत्मसमर्पण का प्लान बनाया है। इसे देखते हुए पंजाब पुलिस अलर्ट में आ गई है। गोल्डन टेंपल के आस पास सुरक्षा बढा दी गई है। सैकड़ो की संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
इससे पहले पंजाब पुलिस को अमृतसर के होशियारपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने फगवाड़ा में एक अजात वाहन के का पीछा किया, इसमें अमृतपाल के होने की आशंका थी पुलिस ने फगवाड़ा में एक अज्ञात वाहन का पीछा किया इसमें अमृतपाल के होने की आशंका थी। मरनियां में गुरुद्वारे के पास एक अज्ञात वाहन के पीछा किया इसमें अमृतपाल के होने की आशंका थी। मरनियां में गुरुद्वारे के पास इस कार में बैठे लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद मरनिया गांव में और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात की गई। पुलिस ने मंगलवार देर रात अमृतपाल को पकड़ने के लिए डोर टू डोर ऑपरेशन चलाया।
Read also:कर्नाटक में चुनाव तारीख का ऐलान, 10 मई को होगा मतदान जानिए कब आएगा परिणाम
कौन है अमृतपाल?
अमृतपाल ‘वारिस पंजाब दे’संगठन का चीफ है। वह कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा है। वारिस पंजाब दे संगठन को पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था। दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल ने इसपर कब्जा कर लिया। उसने भारत आकर संगठन में लोगों को जोड़ना शुरू किया। अमृतपाल का ISI लिंक बताया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
