(प्रदीप कुमार): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद सदस्य गिरीश भालचंद्र बापट के निधन पर शोक व्यक्त किया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुणे से लोक सभा सांसद गिरीश भालचंद्र बापट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक सन्देश में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अपने कल्याणकारी कार्यों से श्री बापट ने सामाजिक जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा और जनहित के लिए सदैव समर्पित रहे। स्पीकर बिरला ने उनके परिजनों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त की।
Read also: उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने गिरीश बापट के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के एक प्रतिष्ठित सांसद और लोकप्रिय नेता श्री गिरीश बापट जी के निधन से गहरा दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया। उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। पुणे से बीजेपी सांसद गिरीश बापट का लंबी बीमार चल रहे थे।बापट शहर के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे जहा आज उनके निधन की दुःखद खबर आयी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

