India’s First Apple Store: iphone निर्माता कंपनी Apple का पहला स्टोर भारत में खुल गया है। इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में AppleBKC नाम से खोला गया है। इसमें खास बात ये है कि इसके उघ्दाटन के लिए एपल के सीईओ टिम कुक भारत आए हैं, और उन्होंने ग्राहकों का स्वागत किया। तो आईए जानते हैं क्या कुछ खास बात है…….?
- एपल का पहला स्टोर भारत में इस कंपनी के 25 साल पूरे होने की खुशी में खोला गया है। 25वीं वर्षगाठ के मौके पर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में इसे ओपन किया गया है।
- भारत में एपल का नया आउटलेट कंपनी द्वारा भारतीयकृत करने के प्रयासों को दिखाता है। मुंबई में खोले गए आउटलेट को काले और पीले रंग में तैयार किया गया है।
- स्टोर के छत में 1,000 टाइलें हैं और प्रत्येक टाइल को लकड़ी के 408 टुकड़ों से बनाया गया है, जिससे 31 मॉड्यूल बनते हैं। यह इतना आकर्षक है कि सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। स्टेनलेस स्टील से बनी सीढ़ियां 14 मीटर के करीब हैं और पहली मंजिल से जुड़ती हैं।
- Apple BKC ने स्टोर संचालन के लिए सौर सरणीका इस्तेमाल किया है। इसमें जीवाश्म ईंधन का बिल्कुल प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस तरह स्टोर परिचालन रूप से कार्बन न्यूट्रल है, जो 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चल रहा है।
- दो पत्थर की दिवारें भी हैं , जिसके स्टोन को खास राजस्थान से लाया गया है। पूरा स्टोर 20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसके लिए कंपनी को 15 प्रतिशत की वार्षिक वृध्दि के साथ हर महीने 42 लाख रुपए भुगतान करेगी।
Read also –Rahul Gandhi सूरत सेशन कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, दो साल की सजा बरकरार
एपल बीकेसी में 100 सदस्यीय टीम को रखा गया है, जो 18 भारतीय भाषाएं बोल सकती हैं, ताकि हर तरह की भाषा बोलने वाले लोगों के साथ आसान पहुंच बनाई जा सके। India’s First Apple Store
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
