Adipurush release date:प्रभास और कृति सेनन स्टार फिल्म आदिपुरुष का इंतजार जनता को बहुत दिनों से है। तानाजी डायरेक्टर ओम राऊत की ये फिल्म रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान राम से प्रेरित है, जबकि कृति का किरदार उनकी पत्नी सीता पर बेस्ट है। फिल्म में लक्ष्मण का रोल सनी सिंह निभा रहे है।
आदिपुरुष 3डी में बन रही है और इसमें VFX स्पेशल इफेक्ट्स का काम बहुत तगड़ा है। फिल्म को पहले अगस्त 2022 में रिलीज करने के टारगेट के साथ अनाउंस किया गया था। मगर जनता को फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का काम नहीं पसंद आया था और बहुत लोगों ने इसे कार्टून फिल्म जैसा कहते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था।टीजर में फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 अनाउंस की गई थी। लेकिन टीजर को मिले खराब रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने एक बार फिर से फिल्म का प्रमोशनल कैम्पेन भी शुरु होता है।
प्रभास का लुक
भगवान राम के लुक में नजर आ रहे प्रभास, धनुष पर बाण चढ़ाए इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उनके पीछे आदिपुरुष का जय श्री राम बैकग्राउंड स्कोर चल रहा है जिसे म्यूजिक कम्पोजर्स अजय अतुल ने कम्पोज किया है। इस गाने को लिखा है बॉलीवुड के जानेमाने लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने।प्राभास के लुक की बात करें मोशन पोस्टर में प्रभास के पकड़े हुए बाण में आग और उससे उठते धुएं का स्पेशल स्पेशल इफेक्ट अच्छा लग रहा है।
Read also –अचानक इतना सस्ता हुआ सोना,जानिए सोने की नई कीमत
कब रिलीज होगी आदिपुरुष
पिछले साल टीजर में आदिपुरुष की रिलीज डेट 12 जनवरी बताई गई थी, लेकिन इसे टालकर 16 जून कर दिया गया है। रिलीज होने में दो महीने से थोड़ा समय है और ऐसे में मेकर्स के पास प्रमोशन का पूरा समय है।
Adipurush release date
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
