अजित पवार ने जाहिर किया अपनी राजनीतिक मनसा, 100 परसेंट CM बनना चाहता हूं

Ajit Pawar,अजित पवार ने जाहिर किया अपनी राजनीतिक मनसा, 100 परसेंट CM..

Ajit Pawar:महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।इन दिनों अजित पवार को लेकर तरह तरह की अटले लगाई जा रही की NCP नेता अजीत पवार बीजेपी में बहुत जल्द शामिल होगें। इसी बीच अजित पवार ने अपनी राजनीतिक मनसा भी जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं 100 परसेंट सीएम बनना चाहता हूं। इसके लिए 2024 का इंतजार क्यों करना ?अजित का ये बयान ऐसे ,समय पर आया है जब कहा जा रहा है कि NCP में फूट पड़ सकती है।

इसके साथ ही अजित ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर कहा कि हम पहले धर्मनिरपेक्षता और प्रगतिशील होने के बारे में बात करते थे,लेकिन 2019 में कांग्रेस और NCP ने सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन किया और हम धर्मनिरपेक्षता की लाइन से अलग हो गए। इसकी बड़ी वजह ये थी कि शिवसेना एक हिंदुत्व पार्टी रही है।

Read also –प्रभु राम के जयकारे के साथ आया आदिपुरुष का नया पोस्टर, नए अवतार में दिखे प्रभास

बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पर क्या बोले अजित
अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की दरार नहीं है। साथ ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों में कोई भी सच्चाई नहीं है। इसी बीच NCP नेता ने मराठी अखबार से कहा कि 2024 क्यों, अब भी मैं मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश रखता हूं। अजित का ये जवाब उस सवाल पर आया जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वह 2024 में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम पद की रेस में है।            Ajit Pawar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *