(अजय पाल) श्रद्धा वाकर मर्डर हत्याकांड में आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा। बता दे कि कोर्ट ने 15 अप्रैल को मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ फैसला सुरक्षित रख लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कोर्ट में श्रद्धा के पिता विकास को बेटी के अवशेष सौंपने के बारे में जवाब भी दाखिल करेगी।
श्रद्धा वाकर के पिता ने अनुरोध किया था कि श्रद्धा के शव के अवशेष परिवार को सौंपे दिए जाएं ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने भावुक होकर बोला। मई में मेरी बेटी की हत्या को पूरा एक साल हो जाएगा। आफताब को जब तक सजा नहीं मिल जाती है । वह तब में अपनी बेटी का अंतिम अंतिम संस्कार नहीं करूंग।
12 नवंबर को हुई थी आफताब की गिरफ्तारी
आफताब पर आरोप लगा था कि मई 2022 में लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला घोटकर हत्या कर दी थी। शातिर अपराधी ने हत्या करने के बाद शरीर के 35 टुकडे करके फ्रिज में रख दिए थे।आफताब पूनावाला रात के अंधेरे में जाकर शव के टुकडे जंगल में फेंक आता था। पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया था।
Read also –पीटी उषा के बयान पर धरने पर बैठे रेसलर्स और पीटी उषा आमने सामने
150 से जादा गवाहों के बयान दर्ज किए
24 जनवरी को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की तथा दिल्ली पुलिस ने आरोपी का नार्को व पालीग्राफ टेस्ट भी कराया।जिसमे आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने की बात स्वीकारी थी। पुलिस ने इस मामले में 150 से जादा गवाहों के बयान दर्ज किए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
