Tillu Tajpuria died: देश के हाई सिक्योरिटी जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में एक खबर सामने आई है। इस गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ण में शूटआउट कराने का आरोप लगा था, जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप लगा था।
बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सुबह 6.30 बजे उसकी मौत हो गई। हालांकि, अभी तिहाड़ जेल प्रशासन हार्ट अटैक से मौत बता रहा है। पुलिस मामले की जांच गई है।
Read also –अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर, लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में रेल सहायकों से मुलाक़ात की
रोहिणी कोर्ण शूटआउट में आया नाम
टिल्लू ताजपुरिया तिहाण जेल से कुख्यात बदमाश नवीन बाली, कौशल और गैंगस्टर नीरज बवानिया के साथ मिलकर गैंग ऑपरेट करता था। उसका नाम रोहिणी कोर्ट वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र योगी पर गोलियां बरसा दी थीं। गोगी की मौके पर मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे। तब टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में बंद था और उसकी गोगी गैंग से दुश्मनी थी और उसका नाम इस शूटआउट से जुड़ा था।
Tillu Tajpuria died
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

