Violence in Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी से बौखलाए उनके समर्थकों ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़े 500 शरारती तत्व बुधवार को शहबाज के लाहौर स्थित आवास पहुंचे और वहां पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगा दी। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमरान खान के इन समर्थकों ने शहबाज के आवास परिसर के भीतर पेट्रोल बम भी फेंके।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब शहबाज शरीफ के अवास पर हमाला किया गया। उस समय गार्ड वहां मौजूद थे। शरारती तत्वों ने वहां की एक पुलिस चौकी में भी आग लगा दिया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकरी वहां से चले गए।
PTI प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी से गुस्साए उनके समर्थक सड़कों पर जमकर बवाल कर रहे हैं। इस हिंसा में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 300 लोग घायल हुए हैं।
Read also –भारत की अध्यक्षता में एससीओ सदस्य देशों के रेल प्रशासन प्रमुखों की हुई बैठक
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम और PTI प्रमुख इमरान खान को अल कादिर खान ट्रस्ट मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो और पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया , जिसके बाद देशभऱ में जमकर बवाल हो रहा है।
Violence in Pakistan
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
