the kerala story box office: तमाम विवादों और विरोध के बाद भी फिल्म द केरल स्टोरी का जलवा कायम है। फिल्म को लेकर हर ओर से विरोध की आग देखन को मली है। यहां तक कि, कुछ राज्यों में फिल्म को बैन तक कर दिया गया। लेकिन इन सब बातों को दरकिनार कर के फिल्म आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुए अच्छा कलेक्शन किया है।
फिल्म ने किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार
अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धी इडनानी को मेन कास्ट में लेते हुए बनी ‘द केरल स्टोरी’ टिकट विंडो पर भारी संख्या में ऑडियंस की भीड़ इकट्ठा करने में कामयाब रही है। दुनियाभर में फिल्म ने 218 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह तब है, जब फिल्म 12 मई को अमेरिका के 38 देशों में रिलीज हुई।
साल की दूसरी बड़ी फिल्म
विदेशों के साथ साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। द केरल स्टोरी साल 2023 में पठान के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है।
Read also –पीएम मोदी के जापान दौरे का तीसरा दिन,पीएम ऋषि सुनक के साथ की द्विपक्षीय बैठक
फिल्म को लेकर क्या है विवाद ?
यह फिल्म नॉन-मुस्लिम लड़कियों के इस्लाम कबूल करने और फिर आतंकी संगठन आईएसआईएस ज्वाइन करने की कहानी को दिखाती है। ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद की शुरुआत 32000 महिलाओं के धर्म परिवर्तन के दावे को लेकर हुई। हालांकि, कोर्ट में निर्देश के बाद इस दावे वाले टीजर को मेकर्स ने हटा दिया। इसे बाद में तीन महिलाओं की कहानी बताया गया। लेकिन अब एक बार फिर निर्माता विपुल शाह ने 32000 लड़कियों के ही मुस्लिम में कन्वर्ट होने का दावा किया है।
the kerala story box office
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

