गंदी राजनीति कर रहे LG, अफसरों के उत्पीड़न करने की शिकायतें पूरी तरह गलत

Delhi news,गंदी राजनीति कर रहे LG, अफसरों के उत्पीड़न करने की शिकायतें.........

 Delhi news:दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामलों की बात करें तो यह मामला दिल्ली के अधिकारों को लेकर जुड़ा है, जिस पर दिल्ली सरकार ने LG ऑफिस के दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा कि अफसरों के द्वारा लगाई उत्पीड़न की शिकायतें पूरी तरह से गलत हैं, एलजी गंदी राजनीति कर रहे हैं। सरकार ने अपने बयान में यह शिकायतों को पूरी तरह से गलत करार दिया है।

LG सुप्रिम कोर्ट की संविधान पीठ के आदेश को अध्यादेश के जरिए पलटकर न्यायपालिका पर केंद्र सरकार के सीधे हमले के खिलाफ जनता के ध्यान को भटकाना चाहते हैं। इस लिए वह गंदी राजनीति कर रहे हैं।

आपको बता दें कि उपराज्यपाल की ओर से शनिवार को दावा किया गया कि आप सरकार ने दिल्ली सरकार और एमसीडी में काम करने वाले अधिकारियों का उत्पीड़न किया है। उन्हें बीते कुछ माह में अधिकारियों के उत्पीड़न की कई शिकायतें मिली हैं। कुछ शिकायतें दिल्ली के साथ साथ पंजाब सरकार से भी संबंधित हैं।

Read also –पीएम मोदी के जापान दौरे का तीसरा दिन,पीएम ऋषि सुनक के साथ की द्विपक्षीय बैठक

LG कार्यलय के अनुसार दो शिकायतें इस साल की शुरुआत में मिली थी। जबकि 11 मई को आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद छह शिकायतें मिली हुईं हैं।  Delhi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *