दिल्ली के मुखर्जी में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञान बिल्डिंग में आग लग गई। इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर हैं। इमारत में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई इस दौरान 4 छोत्रों के घायल होने की भी खबर है। अभी आग पर काबू पा लिया गया है घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है, हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके पास इस इमारत में 12 बजे आग लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि इमारत में आग लगने के बाद कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक लटक कर कूद रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे। छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे। इस दौरान 4 छात्र जख्मी भी हो गए।
Read also –बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस
सभी छात्रों को किया गया रेस्क्यू
फायर डारेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, हमें मुखर्जी नगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी थी, सभी छात्रों को बचा लिया गया है। किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है। स्थिति नियंत्रण में है। आग ज्यादा गंभीर नहीं थी। हमारी गाड़ियां पहुंचने से पहले कुछ छात्रों ने रस्सी के सहारे उतरने की कोशिश की, इसलिए उन्हें चोटें आई हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
