Zara Hatke Zara Bachke box office: विक्की और सारा अली खान की जोड़ी ने फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ में पहली बार अपने दर्शकों को एंटरटेन किया। 2 जून 2023 को रिलीज हुई ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इस साल की सफल फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवाने के बेहद करीब है।
हालांकि, अब ‘जरा हटके जरा बचके’ के 13 दिनों बाद प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 16 जून को ये फिल्म ऑडियंस की हो चुकी है। मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जरा हटके, जरा बचके का फ्राइडे को कैसा हाल रहा, यहां पर जानिए पूरा कलेक्शन।
सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर ‘जरा हटके जरा बचके’ एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें मध्यम वर्गीय परिवार में पति-पत्नी के बीच होने वाली तू-तू, मैं-मैं को दर्शाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेरकर ने किया है। 50 करोड़ के बजट में बनी जरा हटके जरा बचके तीन-चार दिन पहले ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
5.49 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने गुरुवार को यानी की रिलीज के 14वें दिन लगभग 2.09 करोड़ की कमाई की है। आदिपुरुष की दस्तक से फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है और लगातार विक्की और सारा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63.11 करोड़ की नेट कमाई की है।
Read also –CM केसीआर का एलान,देश में परिवर्तन हमारा लक्ष्य,महाराष्ट्र देश में परिवर्तन लाएगा, अब किसानों की सरकार बनाएंगे
विक्की-सारा की मिडिल क्लास फैमिली पर आधारित इस फिल्म का जादू इंडिया में तो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन दुनियाभर में भी लोगों के ये मूवी पसंद आ रही है। जरा हट के जरा बचके ने 14 दिनों वर्ल्डवाइड 80.5 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है और लगातार फैंस का दिल जीत रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
