हरियाणा – Palwal Crime- पलवल सीआईए टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी कामयाबी हासिल की है। यह खुलासा प्रेसवार्ता कर एएसपी जसलीन कौर ने किया। जसलीन कौर ने बताया की करीब दो सप्ताह पहले फरीदाबाद के भैंसरावली निवासी सचिन की अज्ञात बदमाशों ने आल्हापुर के समीप ताबड़तोड़ गोलियों से हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी…… Palwal Crime
सीआईए पलवल की टीम ने ब्लाइंड मर्डर में शामिल चार आरोपियों सुमित, अनुज, मनोज व् निशु त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सचिन व सभी आरोपी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करते थे और सभी आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं जिनके ऊपर अलग अलग मामले दर्ज हैं।
Read also – एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखते ही लोग बोले-‘पुदीना कितने का दिया दीदी’
पलवल एएसपी जसलीन कौर ने बताया की 14-15 जुलाई को फरीदाबाद के भैंसरावली गांव निवासी सचिन की अपने गांव से पलवल आते समय आल्हापुर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से हत्या कर दी थी। जिस संबंध में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिस संबंध में सीआईए की टीम ने 26 जुलाई को आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपियों अनुज, मनोज व् निशु त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मुख्य आरोपी पुनीत व अन्य आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया की मृतक सचिन व मुख्य आरोपी पुनीत की पुराणी रंजिश थी जिसके चलते उसकी हत्या की गयी।
Read also – संसद में विपक्ष ने काले कपड़े पहन कर किया प्रदर्शन,खड़गे ने बोला पीएम पर हमला
साथ ही उन्होंने बताया की वो सभी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करते थे और सचिन को भी गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने ही सामान लेने के बहाने बुलाया था और पुनीत व् अन्य सब लोगों को पहले ही सूचित कर दिया था की सचिन आ रहा है उसकी हत्या कर दो। आरोपियों ने बताया की मर्डर की पूरी प्लानिंग नीरज फरीदपुरिया ने ही रची थी और नीरज फरीदपुरिया ने ही पुनीत के कहने पर सचिन की हत्या कराई थी। प्रेसवार्ता में बताया की मृतक युवक गत 6 जुलाई को ही जेल से बाहर आया था जबकि सभी आरोपितों पर भी अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। जसलीन कौर ने बताया की सचिन की हत्या में चार पिस्टल प्रयुक्त की थी अभी मुख्य आरोपित के अलावा अन्य आरोपी फरार हैं जल्द हीं उन्हें गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियारों को बरामद किया जायेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
