संसद में विपक्ष ने काले कपड़े पहन कर किया प्रदर्शन,खड़गे ने बोला पीएम पर हमला

(प्रदीप कुमार )-Mallikarjun kharge-संसद का मॉनसून सत्र अब तक बेहद हंगामेदार रहा है मणिपुर के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध लगातार जारी है।आज भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ, विपक्षी सांसदो ने काले कपड़े पहन कर संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन कर सरकार को घेरा।संसद परिसर में धरने पर बैठे राज्यसभा के आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह के साथ विपक्षी गठजोड़ इंडिया के सांसदों ने जमकर नारे लगाए….Mallikarjun kharge 
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस अध्यक्ष और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को घेरते हुए हमला बोला।खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम संसद का अपमान कर रहे है।मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं।खड़गे ने पीएम मोदी के थर्ड टर्म के दावे पर भी तंज कसते हुए बयान दिया।

 Read also – संसद में विदेश मंत्री के बयान के समय विपक्ष का हंगामा,पीयूष गोयल ने अधीर रंजन को बोलने से रोका

वही केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव देने वाले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वे पीएम मोदी के अहंकार के खिलाफ काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन कर रहे हैं।गोगोई ने कहा कि बजब देश जल रहा है और मणिपुर विभाजित है, तो उन्हें केवल अपनी छवि की चिंता हैकांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हर राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की कड़ी निंदा की जाती है, मणिपुर में जो हुआ वह भयानक है। शशि थरूर ने कहा कि काले कपड़े पहनने के पीछे विचार यह है कि देश में अंधेरा है तो हमारे कपड़ों में भी अंधेरा होना चाहिए।
इसके अलावा विपक्षी गठजोड़ इंडिया के अन्य सांसदों ने भी काले कपड़ों में प्रदर्शन करते हुए मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा लोकसभा में हंगामे और शोरगुल के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई।बहरहाल संसद के मानसून सत्र में लगातार छठे दिन भी गतिरोध देखने को मिला और काले कपड़ों में आए विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर और बाहर मणिपुर हिंसा पर प्रदर्शन करते हुए अपना हमला जारी रखा है….Mallikarjun kharge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *