(आकाश शर्मा)- OMG2-अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड-2’ की रिलीज डेट करीब आ रही है, लेकिन अभी भी इस फिल्म का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 20 कट्स का सुझाव दिया था, लेकिन अब बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को अक्षय कुमार की भूमिका बदलने का सुझाव दिया है।
सेंसर बोर्ड से फिल्म में 20 कट्स का सुझाव मिलने के साथ ही चर्चा थी कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलेगा, लेकिन फिल्म की कहानी हस्तमैथुन के मुद्दे से संबंधित होने से सेंसर बोर्ड के सदस्य इस बात को लेकर थोड़े सशंकित हैं कि हस्तमैथुन और यौन शिक्षा को भगवान शंकर से जोड़ने पर दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देंगे। यही कारण है कि सीबीएफसी ने सुझाव दिया है कि अक्षय कुमार के किरदार को भगवान शंकर के रूप में नहीं बल्कि ‘शंकर के दूत’ के रूप में दिखाया जाना चाहिए, ताकि दर्शकों की धार्मिक भावनाएं आहत न हो सकें। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म से अक्षय कुमार के कुछ डायलॉग्स और सीन्स हटा दिए जाएंगे।
Read also-Viral Video -मोबाइल के साथ महिला का दिल भी चुरा ले गया चोर
ऐसी भी चर्चा है कि ‘ओह माय गॉड-2’ तय तारीख यानी 11 अगस्त को रिलीज नहीं होगी। हालांकि, इस पर मेकर्स ने कोई टिप्पणी नहीं की है, ऐसे में संभावना है कि फिल्म तय दिन पर ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ 11 अगस्त को सनी देओल की ‘गदर-2’ भी रिलीज होगी। ‘ओह माय गॉड-2’ में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल अहम भूमिकाओं में हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
