मध्य प्रदेश, Pashupatinath Temple- मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर मंदिर प्रबंधन समिति ने एक बोर्ड लगाया है, जिसमें भक्तों से शालीन कपड़े पहनकर आने की अपील की गई है।Pashupatinath Temple
पुजारी राकेश भट्ट ने ‘पशुपतिनाथ मंदिर’ में शालीन कपड़े पहनकर आने की अपील पर कहा है कि “हमारी नई युवा पीढ़ी है वो लगातार पश्चिमी संस्कृति की और अग्रसर होती जा रही है और धर्म की मर्यादा भूलती जा रही है इसी के चलते पशुपति नाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कुछ कठोर निर्णय लिए गए हैं जिसमें किसी भी युवक-युवतिओं द्वारा अमर्यादित कपड़े, कटे-फटे जींस और ऐसे वस्त्र जो धर्म को शोभा नहीं देते हैं, ऐसे वस्त्र पहन कर मंदिर गर्भगृह में भगवान के दर्शन करने के लिए सख्त रोक लगा दी गई है।”Pashupatinath Temple
मंदिर प्रशासन के फैसले का श्रद्धालु कर रहे स्वागत –
श्रद्धालु पारुल तिवारी ने मंदिर प्रबंधन समिति की इस अपील पर कहा कि “बहुत अच्छी चीज है, देखने लायक है। जिस तरह का हमने बाहर बोर्ड देखा कपड़ों के लिए वैसा ही बोर्ड हर मंदिर पर होना चाहिए, बहुत अच्छी चीज है क्योंकि आज कल बहुत सारे मंदिरों में बहुत लोग बहुत अजीब से कपड़े पहन कर आते हैं खास कर जो लड़कियां बहुत शर्ट ड्रेसेस और जो मंदिर में शोभा नहीं देते हैं ऐसे कपड़े पहन कर आते हैं। तो वो एक बात बहत अच्छी है ऐसा मंदिर में होना चाहिए।” Pashupatinath Temple
Read Also: International Youth Day 2023: CM योगी ने किया ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का शुभारंभ, बोले- नशा ‘नाश’ का कारण है
श्रद्धालु सुमन तिवारी ने इस अपील पर कहा कि “मैंने भी पढ़ा उसको ये अच्छा है और आज कल के जो लड़के-लड़कियां जैसे वस्त्र पहनते हैं उनके ज्यादा अच्छा है अपने धर्म के लिए अच्छे कपड़े पहनना चाहिए, अच्छी तरह से इसके लिए मैं पूरा समर्थन करती हूं।”
गौरतलब है, मंदिरों में अभद्र कपड़े पहनकर जाने का विरोध बीते काफी समय से हो रहा है। लोगों को इतनी समझ होनी ही चाहिए कि कहां कैसे कपड़े पहनने चाहिए। पिछले कुछ महीनों में वैसे तो देश भर में लेकिन खास तौर पर उत्तर और मध्य भारत के कई मंदिर इसी तरह के नियम बना चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
