Bollywood news- अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि वे कलाकार के रूप में किसी दायरे में सीमित नहीं रहना चाहते। वे मशहूर कहानीकारों की दिलचस्प कहानियों का हिस्सा बनना चाहते हैं।
राजकुमार राव ने “काई पो चे!”, “शाहिद”, “ट्रैप्ड”, “न्यूटन”, “बधाई दो” और “भीड़” जैसी फिल्मों के जरिए आजाद और व्यावसायिक – दोनों वर्गों के सिनेमा में खुद को साबित किया है। “खूबसूरत कहानियों का हिस्सा बनना रोमांचक है, जिन्हें काफी मन लगाकर लिखा गया है। मैं ऐसा ही करना चाहता हूं। मैं कभी खुद को किसी ब्रैकेट में नहीं रखना चाहता, मानो यही मेरे लिए सबकुछ हो और मैं इसके साथ चिपका रहूं।
राजकुमार राव नेटफ्लिक्स की सीरीज गंस एंड गुलाब्स में दिखेंगे। ये सीरीज 90 के दशक पर आधारित प्यार, मासूमियत और अपराध पर आधारित है। सात भाग की सीरीज में राजकुमार राव टीपू नाम के मैकेनिक की भूमिका में हैं। राजकुमार राव “गंस एंड गुलाब्स” 90 के दशक के दौर में वास्तविकता पर आधारित है। इसके लिए वो फिल्म निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके, प्रोडक्शन टीम और कॉस्ट्यूम डिजाइनरों की तारीफ करते हैं। कहते है कि “मुझे लगता है कि 90 के दशक की यादें अब भी हमारे दिमाग में ताजा हैं। ठीक उसी तरह, जैसे घर में पार्टी हो तो नाचने के लिए 90 के दशक के गाने ही याद आते हैं। वो गाने अब भी जेहन में बसे हुए हैं। इसलिए ऐसा नहीं कि हम 90 के दशक को भूल गए।
Read also-लाल किले से पीएम मोदी: भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है….
90 के दशक के जेहन में ताजा रहने की वजह उस दौर की फिल्में भी हैं, जिन्हें हमने कई बार देखीं। यहां तक कि हमें डायलॉग और गाने तक याद हो गए।
इस सीरीज के अलावा वे जान्हवी कपूर के साथ “मिस्टर एंड मिसेज माही” और उनकी 2018 की ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी की अगली कड़ी “स्त्री 2” में दिखेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
