लाल किले से पीएम मोदी: भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है….

PM Modi Red Fort Speech- 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। हम लोग ब्रिटिश हुकूमत के अधीन थे। जब से हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे है। जब से अब तक भारत की विकास यात्रा रुकी नहीं है। आज हम 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। देश के प्रधानमंत्री ने लाल किला पर राष्ट्र झंडा भी  फहराया दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने देश के नाम संबोधन दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों को परिवारजन कहकर संबोधित किया। पीएम ने कहा कि  2014 और 2019 में आपने मजबूत सरकार बनाई तो मोदी में रिफॉर्म करने की हिम्मत आई। 30 साल बाद 2014 में  देशवासियों ने मजबूत सरकार के लिए बहुमत वाला जनादेश दिया है। पांच साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। सरकार एक-एक पैसा जनता की भलाई के लिए लगा रही है।

भारत का सामर्थ्य और संभावनाएं विश्वास की नई बुलंदियों को पार करने वाली हैं। कड़ी मेहनत करने वाले किसानों को नमन करता हूं। दुनिया महंगाई से परेशान है लेकिन भारत ने महंगाई पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। आज का भारत न रुकता है, न थकता है और न ही हारता है। जिन प्रोजेक्ट के शिलान्यास किए हैं, उनके उद्घाटन भी करेंगे। देश रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन पर काम कर रहा है। गंदगी की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ भी नफरत का माहौल तैयार करना है। गांवों में दो करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का मेरा सपना है,साथ ही 2047 में दुनिया में भारत का तिरंगा विकसित भारत का झंडा होना चाहिए।

Read-AAP: आजादी के अमृत महोत्सव पर अनुराग ढांडा ने की किसानों की दुर्दशा को लेकर प्रेसवार्ता

पीएम मोदी ने मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए वहां के लोगों से शांति की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर और विशेषकर मणिपुर में पिछले दिनों हिंसा का एक दौर देखा गया है। पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दिए भाषण के अंत पढ़ी  कविता

पीएम मोदी ने कहा कि चलता-चलता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र। सबके सपने, अपने सपने, पनपें सपने सारे। धीर चले, वीर चले, चलें युवा हमारे । नीति सही, रीति नई, गति सही, राह नई।
चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *