Lucknow Ekana Stadium- लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले 50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की 17 सदस्यीय टीम के गहन निरीक्षण के बाद, इकाना क्रिकेट स्टेडियम को पांच विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है।
उदय सिन्हा, सीएमडी, इकाना स्पोर्ट्स सिटी बताते है कि बहुत तारीफ है कि ऐसा स्टेडियम इंडिया में नहीं है। और वर्ल्ड कप के हिसाब से हम लोग ग्राउंड बहुत अच्छा बना रहे हैं और बिल्कुल अलग लगेगा आपको वर्ल्ड कप के अंदर टेलिकास्ट के अंदर। बाकी तो ड्रेसिंग रूम और सब चीज तो आपने देख ही ली, तो वो तो बेस्ट है ही हमारे पास यहां पर। जो भी प्लेयर्स आते हैं, वो यहां के ड्रेसिंग रूम्स की बहुत तारीफ करते हैं। पूरे वर्ल्ड में ऐसे ड्रेसिंग रूम्स, इतने बड़े ड्रेसिंग रूम, इतनी सुविधा के साथ कहीं और है नहीं।
स्टेडियम सुविधाओं की लिस्ट भी जानिए-
सबसे खास बात ये है कि यहां कि एलईडी स्क्रीन भारत के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम के मुकाबले सबसे बड़ी है, जो 1,800 वर्ग फीट में फैली है। एलईडी स्क्रिन जो लगवाईं हैं, वो इंडिया की लार्जेस्ट हैं। ये 1800 स्क्वायर फुट की एक स्क्रिन है और इसके अंदर क्लेयर नहीं आती है तो आप कभी भी दिन में मैच हो या रोत में मैच हो तो एक जैसी ही फीलिंग आती है।
ड्रेनेज सिस्टम जो है इसका अभी जो, जो हमने डिजाइन किया है वो बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम है, पूरा ये ग्राउंड जो है वो सैंड बेस्ड है, इसमें स्वायल यूज नहीं होती है तो जो भी पानी आता है वो 10-पांच मिनट, 15 मिनट के अंदर इसके अंदर पूरा पानी निकल जाता है और निकलकर मोड में चला जाता है और मोड से वो वाटर हार्वेस्टिंग होकर रिसाइकल हो जाता है। तो ऐसी टेक्नोलॉजी इंडिया में अभी किसी भी ग्राउंड में नहीं है कि वाटर हार्वेस्टिंग भी ग्राउंड के अंदर हो, जो अभी इश्यू आ रहा था कि बीसीसीआई सिर्फ पैसे मतलब जो वाटर थोड़ा वेस्ट होता है ग्राउंड के अंदर, वो हमारे यहां नहीं होता है, हमारे यहां पूरा पानी रिसाइकल हो जाता है।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान से खेलने के बाद, मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को होने वाला भारत का मुकाबला, 50 हजार दर्शक क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में होगा, जिसके खचाखच भरे होने की उम्मीद है। “ये हम लोगों के लिए और लखनऊ वालों के लिए और उत्तर प्रदेश वालों के लिए बहुत बड़ी बात है कि हम लोगों को पांच मैच मिले। इसके लिए हम जय शाह जी का और राजीव शुक्ला जी का बहुत दिल से तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने लखनऊ को इतना महत्व दिया और खासतौर पर इंडिया-इंग्लैंड का जो मैच दिया वो भी बहुत महत्वपूर्ण मैच है। इंडिया-पाकिस्तान के बाद अगर सबसे महत्वपूर्ण कोई मैच है तो वो ये मैच है जो इंडिया और इंग्लैड के बीच होने जा रहा है।
यहां 50,000 क्षमता है और मुझे लग रहा है कि इंग्लैड वाला मैच तो फुल जाएगा। बाकी भी 50 से 60 पर्सेंट हम लोग उम्मीद रख रहे हैं कि पब्लिक आएगी मैच देखने के लिए। जो यूपी के लोग हैं वर्ल्ड कप देखना चाहेँगे तो सब लोग, दूर-दूर से लोग आते हैं आपको तो पता है, नेपाल तक से लोग यहां पर आते हैं मैच देखने के लिए आते है।
Read also-नुसरत भरूचा ने बताया कि कैसे चुनती है फिल्म स्क्रिप्ट, फिल्म ‘अकेली’ पर किया बड़ा खुलासा
50 ओवर का क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में शुरू होगा। लखनऊवासियों को अपना पहला मैच 13 अक्टूबर को देखने को मिलेगा, जब ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इसके बाद 29 अक्टूबर को हाई प्रोफाइल भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
