Haryana news- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सर्च ऑपरेशन के वक्त आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धोनैक का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर हरियाणा के पानीपत पहुंचेगा।शहीद मेजर धोनैक का परिवार पानीपत के सेक्टर सात में किराए के मकान में रहता है।
पहले पार्थिव शरीर को वहां लाया जाएगा और फिर उनके पैतृक गांव बिंझौल में राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।मेजर धोनैक के परिवार में उनकी तीन बहनें, माता-पिता, पत्नी और ढाई साल की बेटी है। कुछ महीने पहले वे घर आए थे और अक्टूबर में वे दोबारा घर आने वाले थे।
Read also-Arvind Kejriwal in Punjab: पंजाब में शिक्षा क्रांति की शुरुआत, अमृतसर में पहले School of Eminence का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
घाटी के दक्षिण में अनंतनाग के कोकोरेनाग इलाके के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को बटालियन के कमांडिंग सेना के एक कर्नल, एक यूनिट के एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक शहीद हो गए।
दिलावर सिंह, शहीद मेजर आशीष के चाचा: “टेलीफोन से जानकारी मिली थी। यहीं था कि ऐसे-ऐसे कोई ऑपरेशन है उसमें बाकि खबरों के जरिए पता चला और मेरा बेटा भी आर्मी में है उसमें फोन करके जानकारी दी। अकेला लड़का है मेरे भाई का उनकी तीन बहनें हैं। एक इसकी बेटी है ढाई साल की। थोड़ी दिन पहले लगभग एक-डेढ़ महीने पहले घर आए थे और अभी अक्टूबर में आने थे मकान शिफ्ट करना था।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

