( सत्यम कुशवाह ) PM Modi Birthday- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। इस अवसर पर वह केंद्र की ‘विश्वकर्मा स्कीम’ और ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आम जनता और तमाम राजनेताओं के द्वारा उनको बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला लगातार जारी है। PM Modi Birthday
आपको बता दें, पीएम मोदी अपने 73वें जन्मदिन पर केंद्र की ‘विश्वकर्मा स्कीम’ और ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन भी करेंगे। लोगों के द्वारा उनको बधाई और शुभकामना संदेश करने का सिलसिला जारी है।
देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर शुभकामना संदेश करते हुए ट्वीट किया कि अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ।
Read Also: कोटा एयरपोर्ट में निर्माण में देरी के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई और शुभकामना संदेश देते हुए ट्वीट किया कि भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ। उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदी जी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुँचाया है। उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और वे ऐसे ही माँ भारती की सेवा करते रहें। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुभकामना संदेश ट्वीट कर लिखा कि माँ भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना संदेश ट्वीट कर लिखा कि भारत की सनातन संस्कृति के साथ-साथ विश्व की प्रत्येक संस्कृति को पूर्ण सम्मान देने वाले कर्मयोगी, आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। आपका सेवाभाव हर कार्यकर्ता के लिए आदर्श है। आप यूँ ही राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि और वैश्विक गौरव बढ़ाते रहें, आपके निरोगी जीवन एवं दीर्घायु हेतु बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूँ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
