Pune News बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा: हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो गए। अब यहां जो हमारे नौजवान साथी बैठे हैं, यू आर द लकीयेस्ट वन, बीकॉज आर गेटिंग द अपॉरचुनिटी दैट यू विल ऑलसो सी 2047 एंड यू विल सी टू डेवलपिंग नेशन टू डेवलेप्ड नेशन, उस तरफ हमको आगे बढ़ना है।
Read also-अहमदाबाद: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
भारत मोदी जी के नेतृत्व में डेवलपिंग से खुश नहीं होगा, हमें डेवलप्ड नेशन बनना है और इस ओर आगे बढ़ना है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को कहा कि आज के युवा भाग्यशाली हैं कि वे 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनते देखेंगे।पुणे में एक कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं और जो युवा हैं वो 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनते देखेंगे।नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक विकसित राष्ट्र बनना है और आगे बढ़ना है। अपने भाषण के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओं से राष्ट्र को विकसित बनाने में योगदान देने की अपील की।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
