Cm Bhupesh Baghel:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,895 करोड़ रुपये का दिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य के 33,642 गन्ना उत्पादकों को 57.18 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी। मैं सभी को बधाई देता हूं। जबकि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को पांच करोड़ सोलह लाख रुपया दिया जा रहा है।
Read also-गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना’ के साथ हुआ गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन में किसानों और मजदूरों को राशि वितरित की।राज्य के 33,642 गन्ना उत्पादकों को 57.18 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का भी शुभारंभ हुआ। इसके तहत श्रमिक बोर्ड के साथ 10 साल से रजिस्टर्ड 60 साल से ज्यादा उम्र के श्रमिकों को जीवन भर 1,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
