Chhattisgarh Election 2023:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश की हालात देखिए, बघेल जी ने कहा खाद्यान अडाणी जी को दी जाती है, एयरपोर्ट अडाणी जी को दी जाती है। पोर्ट्स अडाणी जी को दी जाती है। कानून बनाए जाते हैं किसान के खिलाफ बनाए गए वो कानून अडाणी जी की मदद करते हैं।हिमाचल प्रदेश में आप जाइए सेब का पूरा का पूरा बिजनेस अडाणी जी के हाथ में है। जम्मू कश्मीर में जाइए वहां का सेब का बिजनेस अडाणी जी के हाथ में है। तो जो भी वो करते हैं अडाणी जी के लिए देश के सबसे बड़े दो तीन उद्योगपतियों के लिए करते हैं। और जो भी हम करते हैं हम किसानों के लिए करते हैं, मजदूरों के लिए करते हैं, आदिवासियों के लिए करते हैं, दलितों के लिए करते हैं, पिछड़ों के लिए करते हैं सीधी सी बात है।
Read also-Rahul Gandhi: हमने सिर्फ दो घंटे में चुनावी वादे पूरे किए लेकिन बीजेपी ने कहा कि ये नहीं किया जा सकता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में कहा कि सरकार अडाणी को हवाई अड्डे और व्यवसाय दे रही है।राहुल गांधी ने कहा देश की हालत देखिए, बघेल ने कहा कि अडाणी को अनाज दिया जाता है, अडाणी को हवाई अड्डे दिए जाते हैं, अडाणी को बंदरगाह दिए जाते हैं, किसानों के खिलाफ बनाए गए कानूनों से अडाणी को फायदा होता है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

